पटना, फरवरी 24 -- उपभोक्ता सेवा के मानकों पर देशभर की बिजली कंपनियों में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) को ए ग्रेड मिला है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से जारी कंज्यूमर सर्विस रेटिंग 2023-24 में ए ग्रेड प्राप्त हुआ है। यह ग्रेडिंग उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट और निर्बाध बिजली सेवा प्रदान करने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। बिजली कंपनी के अनुसार, एनबीपीडीसीएल को यह रेटिंग ऑपरेशनल रिलायबिलिटी, कनेक्शन और अन्य सेवाओं, मीटरिंग-बिलिंग और कलेक्शन तथा फॉल्ट सुधार और शिकायत निवारण जैसे चार प्रमुख मानकों पर प्रदर्शन के आधार पर दी गई है। पिछले वित्तीय वर्ष में नॉर्थ बिहार को बी रेटिंग मिली थी। वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझते हुए सेवाओं में नवाचार और पारदर्शिता लाने की दिशा में निरंतर कार्य किया है जिसके...