धनबाद, फरवरी 18 -- अलकडीहा। तिसरा थाना क्षेत्र के नॉर्थ तिसरा 6 नम्बर कांटा घर के समीप सोमवार की रात अपराधियों ने ऑटो रुम पर धावा बोल दिया। गेट का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपए कर संपति की चोरी कर ली। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह होने पर कर्मियों ने इसकी सूचना प्रबंधन को दी। वहीं प्रबंधन और पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है। घटना को लेकर कर्मियों में भय का मौहल है। घटना के संबंध में कर्मियों ने कहा कि ऑटो रुम में पुराने बारह बड़ी बैटरी रखी हुई थी। इसके अलावे क ई प्रकार के टूल्स भी थे। सभी रात में चोरी हो गए है। दस दिन पूर्व भी चोरों ने इसी ऑटो रुम पर धावा बोला था। जिसमें आल्टर नेटर, केबल सहित अन्य कीमती पार्ट्स ले गए थे। एनटी एसटी जीनागोरा के पीओ संजीव कश्यप ने कहा कि घटना की जानकारी मुझे नहीं है। यदि इस तरह की बात है तो जानकार...