शामली, अक्टूबर 4 -- 4 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक त्रिशूल शूटिंग रेंज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में 44वीं नॉर्थ जॉन शूटिंग चौंपियनशिप का आयोजन होगा। जिसके लिए शामली राइफल क्लब पर प्रशिक्षु खिलाड़ी पूरी लगन और मेहनत के साथ अभ्यास कर रहे है। शामली राइफल क्लब के अध्यक्ष मुकेश चौधरी एवं कोच तपन मलिक ने बताया कि यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप क्वालीफाई कर शामली राइफल क्लब के प्रशिक्षु निशानेबाज ऋतु चौधरी, शेखर तोमर, कुलवंश, विशेष कुमार, अभिनव पंवार, शिवम बालियान, अभिनव मलिक, कृष्णा राणा, बोबी, वासु चौधरी, कुणाल मलिक शनिवार 4 अक्टूबर से देहरादून में आयोजित 44 वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चौंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे, खिलाड़ी शूटिंग रेंज पर अभ्यास कर प्रतियोगिता के लिए तैयार है, नॉर्थ जोन शूटिंग चौंपियनशिप क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी दिसंबर माह ...