अल्मोड़ा, फरवरी 10 -- नॉर्थ जोन अंतर विवि क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को एसएसजे विवि और बीबीएस विवि जालंधर के बीच मुकाबला हुआ। एसएसजे ने जालंधर विवि को छह रन से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। दिल्ली विवि की ओर से हुई नॉर्थ जोन अंतर विवि क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता में एसएसजे विवि की टीम ने अपना पहला मैच बीबीएस विवि जालंधर के बीच खेला। विवि के प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी लियाकत अली खान ने बताया कि एसएसजे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट में 128 रन बनाए। इसमें मौलिक मेहरा ने 40, हर्षित ने 30 और दिपांशु ने 20 रन बनाए। वहीं, जालंधर की टीम 122 रन ही बना सकी और एसएसजे ने छह रन से मैच अपने नाम कर अगले चक्र में प्रवेश किया। इस पर विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, कुलसचिव डॉ. डीएस बिष्ट, परीक्...