फरीदाबाद, अगस्त 3 -- फरीदाबाद। सोनीपत में हुई सीबीएसई नॉर्थ जोन टू ताइक्वांडो चैंपियनशिप में फरीदाबाद की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। खिलाड़ियों के लौटने पर स्वागत किया जाएगा। ट्रेनर कुमकुम गौतम ने बताया कि यह चैंपियनशिप 30 जुलाई से सोनीपत जिले के खरखौदा शहर के बिरला चिल्ड्रन अकादमी में शुरू हुई थी, जो की तीन अगस्त तक चली। इसमें फरीदाबाद की प्रतिभा ने अंडर-19 आयु वर्ग में खेलते हुए रजत पदक प्राप्त किया। कबीर मलिक ने अंडर-19 आयु वर्ग में ही उम्दा प्रदर्शन करते हुए रजत जीता। मान्या मित्तल ने भी अंडर-19 आयु वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया। इनके अलावा पलाक्षा ने भी अंडर-19 आयु वर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। यह सभी खिलाड़ी सेक्टर-17 एमवीएन स्कूल में 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...