मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- आईएफटीएम विश्वविद्यालय में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 में प्रतिभाग करने के लिए बालक वर्ग के खिलाड़ियों के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों के 200 विद्यार्थियों का ट्रायल लिया गया, जिसके बाद 16 सदस्यीय टीम का चयन हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने मौजूद रहे। विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. वैभव त्रिवेदी ने उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में शुरू हो रहे नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान आईंएफटीएम विश्वविद्यालय की टीम भी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। ट्रायल में शशांक चौधरी, कपिल गिल, जेपी सिंह की विशेष भूमिका रही।

हिंदी हि...