रुद्रपुर, नवम्बर 24 -- पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय में मंगलवार से नॉर्थ जोन अन्वेषण-2025 छात्र शोध एवं नवाचार सम्मेलन शुरू होगा। उद्घाटन गांधी हाल में सुबह 10 बजे होगा। मुख्य अतिथि कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. डीएस रावत होंगे। जबकि कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह चौहान अध्यक्षता करेंगे। एआईयू व पंतनगर विवि के संयुक्त आयोजन में देशभर के करीब 400 छात्र अपने शोध मॉडल और तकनीकी नवाचार प्रस्तुत करेंगे। सुबह 9 से 10 बजे तक पंजीकरण होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे वर्ष का प्रमुख छात्र शोध आयोजन बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...