गाजीपुर, जून 20 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन के आउटर के पास गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे कामाख्या से दिल्ली जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12505) ट्रेन के एक कोच के ब्रेक से अचानक धुआं निकलने लगा। धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सतर्क यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और स्वयं आग पर काबू पाने की कोशिश की। मौके पर पहुंची रेलवे की टीम ने तकनीकी दिक्कत को दूर किया और 14 मिनट बाद ट्रेन दिल्ली की ओर रवाना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही ट्रेन आउटर पर पहुंची, इंजन से पांचवे डिब्बे (कोच संख्या 135477) के पहिए में अचानक धुआं उठने लगा। धुआं देखकर यात्री घबरा गए और आनन-फानन में चेन खींचकर ट्रेन को रोका गया। यात्रियों ने पानी डालकर ब्रेक क्षेत्र को ठंडा किया, जबकि कुछ ने तत्काल रेलवे अधिकारियों और...