नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- TVS की ओनरशिप वाली ऑटोमोबाइल कंपनी नॉर्टन मोटरसाइकिल्स EICMA में अपनी लाइनअप के लिए एकदम नए मॉडल पेश करने वाली है। कंपनी ने इन मॉडल का खुलासा करने से पहले ब्रिटिश ब्रांड के अंदर चल रही गतिविधियों की एक झलक मिल गई है। टीवीएस, नॉर्टन को उसके पुराने गौरव को पुनः स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। र इसी कड़ी में नॉर्टन 4 नवंबर को चार नई मोटरसाइकिलें पेश करने वाली है। इसे लेकर नॉर्टन ने खुलासा किया है कि EICMA 2025 में पेश होने वाली 4 नई बाइक्स में से एक मिडलवेट एडवेंचर बाइक होगी। अपनी एडवेंचर बाइक के बारे में नॉर्टन का कहना है कि इसे 'मिड-कैपेसिटी एडवेंचर मोटरसाइकिल वर्ग को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए डिजाइन किया जाएगा, जो एक डिजाइन-बेस्ड, राइडर-फोकस्ड एक्सपीरियंस प्रदान करेगा जो डेली की उपयोगिता को एक स्पे...