भागलपुर, अगस्त 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के गणेली शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एक महत्वपूर्ण भुगतान किया गया। बैंक शाखा ने 20 अगस्त को मृतक पॉलिसी धारक वीणा देवी के नॉमिनी नरेंद्र कुमार को दो लाख रुपए का बीमा क्लेम का चेक प्रदान किया। बैंक के क्षेत्र प्रमुख राकेश कुमार सिंह और शाखा प्रबंधक कमल किशोर सिंह ने चेक सौंपते हुए बैंक की विभिन्न बीमा योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पीएमजेजेबीवाई व पीएमएसबीवाई भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं हैं। इसके प्रीमियम क्रमशः 436 रुपये और 20 रुपये है। 18 से 50 और 18 से 70 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति मृत्यु होने पर दो लाख रुपये का जीवन बीमा प्राप्त कर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...