नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए सभापति सीपी राधाकृष्णन को सोमवार को यह दायित्व संभालने के लिए बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सांसद के रूप में उनके अनुभव से सदन के कुशल संचालन में मदद मिलेगी। नॉन-वेज छोड़ने वाली घटना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आपने मुझे बताया कि आप नॉन-वेजिटेरियन थे, लेकिन काशी की पहली यात्रा के दौरान पूजा करने और मां गंगा के आशीर्वाद लेने के बाद, आपके अंदर एक संकल्प जागा। उस दिन से आपने नॉन-वेजिटेरियन भोजन त्याग दिया। नॉन-वेज खाने वाले बुरे हैं, मैं ऐसा नहीं बोल रहा हूं। लेकिन काशी का विचार आपके इस निर्णय के लिए प्रेरणा बना। सांसद के रूप में यह मेरे लिए एक यादगार उदाहरण रहेगा।' यह भी पढ़ें- ना हम चुप बैठ सकते, ना ये मान सकते कि... दिल्ली में प्रदूषण पर किस पर बिफरे CJI सीपी...