बरेली, जून 18 -- बरेली। नवीन शैक्षिक सत्र में नॉन मैथ्स स्ट्रीम वाले छात्र भी बीसीए में प्रवेश ले सकेंगे। पिछले वर्ष ही यह आदेश जारी हो गया था। मध्य सत्र में आदेश आने के कारण छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पाया था। अब नवीन सत्र 2025-26 से छात्र इसका लाभ ले सकेंगे। बरेली कॉलेज में आवेदन के दौरान भी इस बदलाव का असर दिख रहा है। अभी तक 166 सीटों के सापेक्ष 680 आवेदन आ चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून है। प्रवेश मेरिट के आधार पर होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...