हापुड़, मई 1 -- हापुड़। डीएम पब्लिक स्कूल अटोला में प्राइमरी विंग कक्षा से कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए नॉन फायर कुकिंग की एक्टिविटी करवाई गई। इसमें बच्चों ने भेलपुरी, सलाद डेकोरेशन, सैंडविच मेकिंग करके अपनी कुकिंग की प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों को बिस्कुट, खीरा, टमाटर, प्याज, चटनी की सहायता से डेकोरेट किया। कक्षा चार के बच्चों ने ब्रेड की सैंडविच बनाई। जिसमें बच्चों ने खीरा,टमाटर,प्याज, चटनी , टमाटर की सॉस का प्रयोग कर उसे स्वादिष्ट बनाने की कोशिश की। कक्षा पांच के बच्चों ने मुरमुरे खीरा,टमाटर,प्याज,चटनी, मिर्च की सहायता से टेस्टी बनाकर तारीफ बटोरी। प्राइमरी विंग की कोऑर्डिनेटर पूजा त्यागी एक्टिविटी इंचार्ज अजीता मुद्गल और मोनिका शर्मा के निर्देशन में बच्चों ने एक्टिविटी प्रस्तुत की। सभी कक्षाओं के कक्षा अध्यापक गुंजन शर्मा, नेहा ...