मुंगेर, नवम्बर 14 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में चल रही शिक्षक प्रोन्नति प्रक्रिया को लेकर अब नॉन पीएचडी शिक्षकों को भी शामिल करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसी संदर्भ में कोशी कॉलेज, खगड़िया के शिक्षक एवं विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने मंगलवार को कुलसचिव प्रो. घनश्याम राय को आवेदन सौंपकर प्रोन्नति आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। डॉ. मिथिलेश कुमार ने अपने आवेदन में बताया है कि विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में जारी अधिसूचना के तहत प्रोन्नति को लेकर शिक्षकों से आवेदन मांगे गए हैं। हालांकि, इस अधिसूचना की निर्धारित समय-सीमा के भीतर इतिहास विषय के पांच और हिन्दी विषय के एक ऐसे शिक्षक, जो बीपीएससी के माध्यम से नियुक्त हैं ,लेकिन नॉन पीएचडी श्रेणी में आते हैं, वे आवेदन नहीं कर पाए हैं। उन्हो...