बागपत, मई 21 -- देहरादून में आयोजित हुई नवोदय विद्यालय नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती परीक्षा में सामूहिक नकल कराने में बागपत का सॉल्वर गैंग भी पकड़ा गया है। पकड़े गए सॉल्वरों गैंग में एक युवक बड़ौत और दो युवक छपरौली थाना क्षेत्र के सिनौली गांव के रहने वाले है। देहरादून पुलिस की सूचना के बाद बागपत का पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। खुफिया विभाग सॉल्वरों की कुंड़ली खंगाल रहा है। सीबीएसई की ओर से नवोदय विद्यालयों में नॉन टीचिंग स्टाफ के अलग-अलग पदों पर भर्ती परीक्षा हुई। देहरादून के आठ केंद्रों पर 14 मई से शुरू हुई परीक्षा 19 मई को संपन्न हुई। बताया जाता है कि 18 मई को आयोजित हुई परीक्षा के दौरान देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, डालनवाला थाना क्षेत्र में दून इंटरनेशनल स्कूल में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करते हुए 17 अभ्यर्...