संतकबीरनगर, फरवरी 23 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। ऐसी बीमारियां जो छुआछूत से नहीं फैलती हैं, फिर भी महामारी का रूप धारण करती जा रही हैं। इन बीमारियों को नान कम्युनिकेबल डिजीज के नाम से जाना जाता है। अब इन बीमारियों का गांव स्तर पर स्क्रीनिंग की जाएगी। जरूरत पड़ने पर मरीजों को दवाएं भी दी जाएंगी। इसके लिए महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ मुबारक अली को प्रदेश मुख्यालय पर ट्रेनिंग दी गई और अब महामारी रोग विशेषज्ञ सीएचओ को माध्यम से गांव स्तर पर मरीजों का स्क्रीनिंग कराएंगे। शहर से लेकर गांव तक तेजी से नान कम्युनिकेबल डिजीज बढ़ती जा रही है। इस बीमारियों में ब्लड प्रेशर, शुगर, सीओपीडी, अस्थमा के साथ महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा महिला हो या पुरुष में मुंख के कैंसर की बीमारी तेजी से पनप रही है। इन बीमा...