लखनऊ, जुलाई 3 -- गोंडा होकर गोरखपुर की ओर जाने वाली नौ ट्रेनें बुधवार को रेंगती रहीं। करनैलगंज-सरयू-जरवल रोड-घाघराघाट सेक्शन की तीसरी लाइन को कमीशन करने के लिए रेलवे ने बुधवार को प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग प्रकिया को शुरू किया। जिसके चलते गोंडा से बाराबंकी के बीच ट्रेन संचालन रोक दिया गया। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को अयोध्या होकर डाइवर्ट किया था। लेकिन अधिसंख्य ट्रेनों को सीधे चलाने के लिए उनको जगह-जगह रोका गया। यह ट्रेनें फंसी रहीं- - बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस बुढ़वल-गोंडा के बीच जगह-जगह 2:45 घंटा खड़ी रही - मुंबई-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6:30 घंटे तक फंसी रही - चंपारण हमसफर एक्सप्रेस गोंडा से पहले 4:30 घंटे तक रह-रह कर रोकी गई -आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस लखनऊ से आठ मिनट देर से छूटी, लेकिन गोंडा पहुंचने तक सात घंटे लेट हो...