सहारनपुर, नवम्बर 15 -- सहारनपुर से शामली होकर दिल्ली संचालित होने वाली ट्रेनों का संचालन शनिवार को प्रभावित रहा। नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के चलते ट्रेन को टपरी से डायवर्ट करते हुए वैकल्पिक मार्ग से चलाया गया। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14306) का संचालन प्रभावित रहा। रूट परिवर्तन के चलते ट्रेन मनानी, रामपुर मनिहारान, नानौता, थानाभवन और बड़ौत स्टेशनों पर रद्द रही। वहीं दूसरी ओर, ट्रेन नंबर 74021 दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर भी देरी से पहुंची। इसका सहारनपुर पहुंचने का निर्धारित समय दोपहर 12:15 बजे है, लेकिन यह करीब 53 मिनट लेट होकर दोपहर 1:08 बजे स्टेशन पहुंची। आठ घंटे की देरी से पहुंची स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 05733 अमृतसर-किशनगंज स्पेशल अपने निर्धारित समय से लगभग आठ घंटे 20 मिनट की देरी से स...