जमुई, नवम्बर 11 -- झाझा । निज संवाददाता आसनसोल मंडल के बर्धमान-आसनसोल सेक्शन में दुर्गापुर में प्री नॉन-इंटरलॉकिंग / नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य (02.11.2025 से 23.11.2025 तक) के कारण कुछ ट्रेनों को विनियमित करने का फैसला किया गया था,किंतु उसमें अब निम्नानुसार संशोधन किया गया है। उक्त जानकारी आसनसोल के पीआरओ ने दी है। ट्रेनों का अतिरिक्त रद्दकरण : (1) 63515 बर्धमान-आसनसोल मेमू (15.11.2025 को होने वाली यात्रा), (2) 63517 बर्धमान-आसनसोल मेमू (15.11.2025 और 23.11.2025 को होने वाली यात्रा), (3) 63521 बर्धमान-आसनसोल मेमू (15.11.2025 को होने वाली यात्रा), (4) 63516 आसनसोल-बर्धमान मेमू (15.11.2025 को होने वाली यात्रा), (5) 63518 आसनसोल-बर्धमान मेमू (15.11.2025 को होने वाली यात्रा), (6) 63524 आसनसोल-बर्धमान मेमू (15.11.2025 को होने वाली यात्रा), (7) 6352...