कोडरमा, नवम्बर 24 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि । धनबाद मंडल के कोडरमा-हजारीबाग रेलखंड में कटकमसांडी-कुरहागड़ा स्टेशनों के बीच नए स्टेशन कथौटिया की कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर कई ट्रेनों के परिचालन का निरस्तीकरण किया गया था। अब इंटरलॉकिंग का कार्य संपन्न होने के बाद इन ट्रेनों ट्रेनों का परिचालन मंगलवार से शुरू हो जाएगा। इन ट्रेनों में कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर,बरकाकाना- कोडरमा पैसेंजर , आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस, हटिया- आसनसोल एक्सप्रेस के नाम शामिल हैं। यह जानकारी मोहम्मद इकबाल, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद व वरीय जनसंपर्क अधिकारी ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...