नई दिल्ली, अगस्त 14 -- दिल्ली-एनसीआर नें आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद से ही पूरे देश में एक बहस छिड़ गई है। इस बहस में जहां कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को ठीक बता रहे हैं। वहीं, कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से नाराज हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन लोगों को भी ट्रोल कर रहे हैं जो डॉग्स लवर्स हैं पर नॉन वेज खाते हैं। ऐसे में एक्टर रणवीर शौरी नॉन वेजिटेरियन एनिमल लवर्स के बचाव में आए हैं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट लिखा है। उनके इस पोस्ट पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनपर भड़क गए हैं। एक यूजर ने लिखा- कुत्तों को प्यार करना और बाकी जानवरों की प्रताड़ना से मुंह मोड़ लेना, ये दोगलापन है।नॉन वेजिटेरियन एनिमल लवर्स के पक्ष में बोले रणवीर रणवीर शौरी उन एक्टर्स में से हैं जो बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। इस मामले में ...