हाथरस, नवम्बर 21 -- नॉनवेज खाते वक्त वृद्ध के गले में अटकी हड्डी - कोतवाली सदर इलाके के आगरा रोड गांव गिजरौली का मामला - वृद्ध को परिजन उपचार के लिए लेकर आए जिला अस्पताल, यहां से उसे किया गया रेफर हाथरस। शहर के आगरा रोड गिजरौली में नॉनवेज खाते वक्त वृद्ध के गले में हड्डी अटक गई। अस्पताल से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया। कोतवाली सदर इलाके के आगरा रोड गिजरौली निवासी सत्यप्रकाश पुत्र राजवीर गुरुवार की देररात को नॉनवेज खा रहा था। इसी दौरान उसके गले में एक हड्डी फंस गई। उसे काफी निकलने का प्रयास किया, लेकिन हड्डी न तो निगली गई और ना ही बाहर निकली। जिसके बाद परिवार के लोग वृद्ध को उपचार के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर उपचार के बाद गले की हड्डी नहीं निकली तो डॉक्टर ने वृद्ध को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...