नई दिल्ली, जनवरी 28 -- गर आप नॉनवेज खाने के शौकीन लोग हैं और हफ्ते में एक बार चिकन रेसिपी जरूर ट्राई करते हैं तो ये मसालेदार चिकन अंगारा की रेसिपी आपके स्वाद को एक अलग लेवल पर ले जाने वाली है। चिकन अंगारा एक स्मोकी मसालेदार चिकन रेसिपी है, जिसे आप रोटी, चावल और नान के साथ सर्व कर सकते हैं। रेस्त्रां स्टाइल चिकन अंगारा की ये रेसिपी ना सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी है बल्कि इसे बनाना भी बेहद आसान है। इसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक को बेहद पसंद आता है। इस रेसिपी की खासियत यह है कि आप इसे अपने घर की पार्टी मेन्यू में भी जगह दे सकते हैं।चिकन अंगारा बनाने के लिए सामग्रीचिकन मैरीनेट करने के लिए -1 किलो चिकन कटा हुआ -1 कप सादा दही -½ कप फ्राइड प्याज -2 बड़े चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट -½ कप कद्दूकस किए हुए टमाटर -2 बड़े चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउ...