जमशेदपुर, दिसम्बर 5 -- टैलेंट, क्रिएटिविटी और युवा जोश का एक ज़बरदस्त सेलिब्रेशन होने वाला है, जिसमें हर उम्र के सिंगर, डांसर और एक्टर, जिसका बहुत इंतज़ार था, बैले म्यूज़िकल "नॉटी" के लिए एक साथ आ रहे हैं। अश्विन और केमिली सहाय द्वारा डायरेक्ट, कोच, कोरियोग्राफ़ और प्रोड्यूस किया गया और तन्वी शाह द्वारा स्टेज डिज़ाइन किया गया यह प्रोडक्शन ड्रामा, डांस और म्यूज़िकल कहानी कहने का एक शानदार मिक्सचर होने का वादा करता है। नॉटी बैले म्यूज़िकल, रोआल्ड डाहल के लिखे बच्चों के नॉवेल मटिल्डा का स्टेज पर अडैप्टेशन है। अश्विन और केमिली सहाय के स्टूडेंट्स को इस प्रोजेक्ट के लिए पिछले 6 महीनों से कोचिंग दी जा रही है। यह बैले म्यूज़िकल प्रोजेक्ट सभी आर्टिस्टिक फ़ॉर्म का एक अनोखा मिक्सचर है, यहाँ तक कि प्रॉप्स और बैकड्रॉप भी हिस्सा लेने वाले आर्टिस्ट्स ने...