जमशेदपुर, अगस्त 8 -- जमशेदपुर। डूरंड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए जमशेदपुर एफसी अब सिर्फ एक अंक दूर है। ग्रुप बी का अंतिम मुकाबला 8 अगस्त को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 1 लद्दाख एफसी के खिलाफ खेला जाएगा। यह मैच शाम 4 बजे शुरू होगा। अबतक के अभियान में जमशेदपुर एफसी ने त्रिभुवन आर्मी एफसी को 3-2 से और इंडियन आर्मी एफटी को 1-0 से हराकर ग्रुप में 6 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है। 1 लद्दाख एफसी के खिलाफ ड्रॉ भी टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा देगा। हालांकि, मुख्य कोच खालिद जमील ने टीम को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हमें ड्रॉ से संतुष्ट नहीं होना है। यह एक अहम मुकाबला है और हमें जीत के इरादे से उतरना होगा। टीम को बड़ी ताकत जापानी मिडफील्डर रेई टाचिकावा के जुड़ने से मिली है। खालिद ने कहा कि वह हमार...