बगहा, जनवरी 14 -- जमुनिया। ए सं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, धमौरा के खेल मैदान में आयोजित नॉकआउट वॉलीबॉल फाइनल टूर्नामेंट में पहकौल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट का आयोजन धमौरा नवयुवक संघ एवं विद्यालय परिवार द्वारा किया गया था। सेमीफाइनल मुकाबले में पहकौल की टीम ने धमौरा 'ए' को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में धमौरा 'बी' की टीम ने गबनाहा को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया। फाइनल मुकाबला धमौरा 'बी' और पहकौल के बीच खेला गया, जो अत्यंत रोमांचक रहा। दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और खेल की तेज रफ्तार ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। संघर्षपूर्ण मुकाबले में पहकौल की टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए धमौरा 'बी' को पराजित कर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की।फाइनल मै...