कोडरमा, अक्टूबर 5 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो प्रखंड के विचरिया नईटांड खेल मैदान में न्यू स्पोर्टिंग क्लब तेलोडीह द्वारा आयोजित नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गोमिया और कैलाढाब के बीच खेला गया। रोमांचक खेल में गोमिया की टीम ने कैलाढाब को 1-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। निर्धारित सत्तर मिनट के खेल में गोमिया की टीम ने पहले हाफ में ही निर्णायक गोल कर बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने कोई गोल नहीं किया, जिससे गोमिया ने जीत सुनिश्चित की। मैच में रेफरी की जिम्मेदारी प्रवीण कुमार, दामोदर महतो और आरिफ अंसारी ने निभाई, जबकि उद्घोषक के रूप में एम. चंद्रा और जितेंद्र यादव उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 12 अक्टूबर को धनबाद और गोमिया के बीच खेला जाएगा। मैच को सफल बनाने में न्यू स्पोर्टिंग क...