हजारीबाग, मई 25 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। नॉकआउट ताइक्वांडो अकादमी कि ओर से भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सार्वजनिक मंच पर पहचान देना और उन्हें आगे और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। उनके साथ हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के सचिव हेमंत कुमार, संयुक्त सचिव चंदन राणा, रौशन गुप्ता तथा प्रशिक्षक निरंजन कुमार यादव और सचिन कुमार भी मंच पर उपस्थित रहे और खिलाड़ियों को मार्गदर्शन एवं प्रेरणा प्रदान की। अकादमी के निदेशक रौशन कुमार चौहान ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों ...