देवघर, फरवरी 15 -- मधुपुर। बावनबीघा रेलवे टीटीसी मैदान में मधुपुर क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में आयोजित टी 20 चैलेंजर कप नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को गिरिडीह क्रिकेट टीम बनाम इरशाद एकादश मधुपुर के बीच रोचक मैच खेला गया। गिरिडीह ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाया। प्रेम कुमार ने 38 और मोंटी ने 28 रन बनाया। इरशाद एकादश मधुपुर की क्रिकेट टीम ने 18.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 159 रन का लक्ष्य प्राप्त कर मैंच जीत लिया। मधुपुर के खिलाड़ी नंदकिशोर 98 नाबाद रन बनाकर मैन ऑफ द मैच घोषित हुए। अंपायर के रूप में मोहम्मद कौशल शेख और इमरान ने बखूबी मैच खेलवाया। मधुपुर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है। यह जानकारी आयोजन समिति के संयोजक पूर्व क्रिकेट खिलाड़...