पटना, जून 24 -- नैवेद्यम बनाने की सामग्री आपूर्ति के नाम पर पटना के एक कारोबारी ने महावीर मंदिर के 20 लाख 27 हजार रुपये हड़प लिए। इस संबंध में महावीर स्थान न्यास समिति की ओर से कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस केस दर्ज कर छानबीन कर रही है। महावीर मंदिर के सुपरिंटेंडेंट के. सुधाकरण ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि बीते महीने पटना के एक कारोबारी महावीर मंदिर के तत्कालीन सेक्रेटरी दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल से मिले थे। कारोबारी ने बाजार से कम दर पर नैवेद्यम लड्डू बनने में लगने वाली सामग्री घी, चना दाल, काजू, किशमिश आदि की आपूर्ति करने की बात कही थी। यह भी पढ़ें- उत्तर में विशेष बारिश, दक्षिण में भी बरसात; बिहार में कब तक बरसते रहेंगे बदरा इसके बाद मंदिर की ओर से आरटीजीएस के माध्यम से 20.27 लाख रुपये आरोपित के खाते में स्थान...