चमोली, मई 31 -- चमोली जिले के पोखरी नैल गांव के किसानों के लिए अच्छी खबर है। लघु सिंचाई विभाग गोपेश्वर चमोली ने नाबार्ड मद से नैल गांव में श्ररवाडी गदेरे पर चेक डैम और गूल निमार्ण किया है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अब नव निर्मित गूल से किसानों के खेतों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल सकेगा। 23 लाख रुपये की लागत से बनी सिंचाई गूल और नहर से अब खेतों को पानी मिलने से फसलों और काश्तकारों के अच्छे दिन आ सकते हैं। काश्तकारों को आस बंधी है कि लघु सिंचाई विभाग की इस परियोजना से नैल में फसलों और बागवानी के विकास में वृद्धि होगी। निवर्तमान ग्राम प्रधान संजय रमोला बताया कि ग्रामीण सालों से इस परियोजना के बनाने की मांग लघु सिंचाई विभाग से कर रहे थे। इस साल विभाग ने इस पर गूल और चेक डैम निर्माण के साथ एचडी पाइपों के माध्यम से कृषकों के उन्नत खेतों को सिंच...