धनबाद, नवम्बर 26 -- धनबाद। केके टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की एनएसएस इकाई ने गोविंदपुर के नैरो गांव में मंगलवार को सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया। बीबीएमकेयू कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने उद्घाटन किया। उन्होंने एनएसएस को व्यक्तित्व के विकास में सहायक बताया। विवि एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ मुकुंद रविदास ने कहा कि शिक्षा के साथ ये अभ्यास का मंच है। छात्र-छात्राओं ने बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ पर जागरुकता रैली व नुक्कड़ नाटक के साथ गांव का भ्रमण किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ सीके सिंह परिहार, संदीप प्रसाद, शालिनी वर्मन, सोनाली कुमारी, नरसिंह, रितेश समेत अन्य सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...