नई दिल्ली, जुलाई 8 -- टीम इंडिया जब इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में 5 विकेट से हारी तो हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना हुई। यहां तक कि बर्मिंघम टेस्ट मैच में मिली जीत से एक दिन पहले तक भी उनकी आलोचना हुई और कहा गया कि बैजबॉल का डर था इसलिए देर से पारी घोषित की गई। इस पर कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला ने कहा है कि लोगों का नैरेटिव स्कोरबोर्ड से भी तेज गति से बदलता है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब टीम इंडिया 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। लीड्स के हेडिंग्ले में भारत को 5 विकेट से हार मिली थी और बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम 336 रनों के विशाल अंतर से मुकाबला जीती। 58 साल में पहली बार इंडिया ने एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच जीता है। 430 रन मैच की दोनों पारियों में बनाने वाले शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। भारत की जीत पर बिस्ला...