रायबरेली, जुलाई 14 -- रायबरेली संवाददाता। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे दो पुल का कार्य पूरा हो गया है। बारिश के कारण दोनो पुलों के पहुंच मार्ग को बनाने का कार्य लोक निर्माण विभाग ने रोक दिया है। पहंुच मार्ग को अब सिर्फ पक्का बनाने का कार्य बाकी रह गया है। पहुंच मार्ग नहीं बनने के बावजूद लोग पुलों का इस्तेमाल कर रहे हैं। राही क्षेत्र के रामपुर बघेल व अमावां पिंडारी कलां में पुल तैयार हो गया है। दोनो ही पुल को बनाए जाने की मांग लगभग 15 साल से की जा रही थी। कई सांसद और विधायकों से लगातार मांग की जा रही थी लेकिन पुल निर्माण को लेकर सदर विधायिका अदिति सिंह का प्रयास रंग लाया और दोनो पुल बनकर तैयार हो गए हैं। दोनो पुल के निर्माण पर लगभग आठ करोड़ रुपए का खर्च आया है। इसी खर्च में से दोनो ही पुल के पहुंच मार्ग को बनाने के लिए जमीन को भी खर...