रामपुर, जुलाई 12 -- मानपुर क्षेत्र में नैया नदी पर बने नवनिर्मित पुल की सड़क का एक हिस्सा हाल ही में धंस गया था जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण छोटे वाहनों के साथ-साथ दुपहिया वाहन चालकों की जान को भी खतरा उत्पन्न हो गया था। मामला संज्ञान में आने के बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अस्थाई समाधान के तौर पर क्षतिग्रस्त हिस्से पर मिट्टी डालकर उसे समतल कर दिया जिससे अब वाहनों की आवाजाही दोबारा शुरू हो सकी है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गुरमीत सिंह ने बताया कि यह अस्थायी समाधान है ताकि आमजन को तत्काल राहत मिल सके। जल्द ही पुल की सड़क की स्थायी मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। हांलांकि ग्रामीणों में विभाग की कार्यशैली को लेकर नाराजगी बनी हुई है। उनका कहना है कि...