रामपुर, जून 10 -- नैया नदी के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण करने रविवार को जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह व पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र अधीनस्थ अधिकारियों के साथ खुशहालपुर गांव पहुंचे। अधिकारियों ने नदी क्षेत्र में चल रहे कार्य का जायजा लिया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बताया गया कि नैया नदी के चौड़ीकरण का कार्य क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों सेमरा लाड़पुर, मानपुर उत्तरी, मझरा खुशहालपुर, हसनपुर उत्तरी और धर्मपुर उत्तरी में प्रस्तावित है। इनमें से ग्राम पंचायत मझरा खुशहालपुर में बीते पांच दिनों से कार्य प्रारंभ हो चुका है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। स्थानीय ग्रामीणों ने नदी के चौड़ीकरण को लेकर संतोष जताया और कहा...