रामपुर, जून 15 -- क्षेत्र की जीवनदायिनी नैया नदी के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और ग्राम प्रधानों ने शनिवार को श्रमदान कर मिसाल पेश की। मझरा खुशहालपुर में चल रहे नैया नदी चौड़ीकरण अभियान के अंतर्गत एसडीएम अमन देयोल ने फावड़ा चलाकर खुद श्रमदान किया। एसडीएम अमन देओल, बीडीओ ऋषिपाल सिंह, कोतवाल प्रदीप कुमार मलिक के साथ-साथ क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों सेमरा लाड़पुर, मझरा खुशहालपुर, मानपुर उत्तरी, धर्मपुर उत्तरी और हसनपुर उत्तरी के ग्राम प्रधानों ने स्वयं उपस्थित होकर श्रमदान किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान साजिद अली, विकास मौर्य, माटखेड़ा प्रधान मलकीत सिंह, डिलारी प्रधान अंग्रेज सिंह, गज्जूपुरा प्रधान कुलविंदर सिंह, सैदनगर मुड़ियां के प्रधान गंगाराम, रोजगार सेवक टीकाराम दिवाकर, नरेश कुमार सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने ...