लखनऊ, सितम्बर 7 -- बीकेटी, संवाददाता। एलडीए की प्रस्तावित नैमिष नगर योजना की जमीन के अधिग्रहण को लेकर किसानों का विरोध तेज हो गया है। रविवार को बीकेटी क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में आधा दर्जन गांवों के किसानों ने एकजुट होकर सर्किल रेट समान करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि योजना में शामिल 18 राजस्व गांवों की जमीन का सर्किल रेट अलग-अलग तय किया गया है। आठ राजस्व गांवों पूरबगांव, कमलाबाद, कमलापुर, कोडरी भौली, धोबेला, भौली, पल्हरी और सैदापुर का सर्किल रेट 1.25 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर है। जबकि 10 राजस्व गांवों-लक्ष्मीपुर, शैरपुर, पुरवा, धतिंगारा, बोरूमऊ, पश्चिमगांव, फर्रुखाबाद, दुग्गौर, उमर भारी और गोपराममऊ का रेट मात्र 81 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर है। किसानों का कहना है कि कई गांव एक ही पंचायत के अंतर्गत आते हैं...