लखनऊ, अक्टूबर 4 -- -एलडीए ने दोनों आवासीय योजनाओं में आ रहे 30 गांवों में जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक के सम्बंध में प्रशासन को भेजा पत्र -एलडीए किसानों से सीधे कराएगा जमीन का बैनामा, प्रॉपर्टी डीलरों व बिचौलियों के गठजोड़ पर कसेगा शिकंजा लखनऊ प्रमुख संवाददाता लखनऊ विकास प्राधिकरण की नैमिष नगर व वरुण विहार आवासीय योजना में आ रहे गांवों में अब जमीन की खरीद-फरोख्त नहीं हो सकेगी। इसके लिए एलडीए ने योजना में आने वाले गांवों में जमीन की रजिस्ट्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के सम्बंध में उप निबंधक को पत्र भेजा है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि आगरा एक्सप्रेस-वे के पास लगभग 6,580 एकड़ क्षेत्रफल में वरुण विहार योजना विकसित की जाएगी। इसके लिए सदर व सरोजनीनगर तहसील के ग्राम-भलिया, आदमपुर इन्दवारा, बहरू, जलियामऊ एवं मदारपुर, इब्राहिमगंज, ...