सीतापुर, नवम्बर 26 -- सीतापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में मंगलवार को पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वदेश दर्शन 2.0 के कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक की। जिसमें जिलाधिकारी ने नैमिषारण्य क्षेत्र के 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले समस्त पड़ावों पर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से व्यापक कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर समस्त पड़ावों पर नियमानुसार कार्ययोजना प्रस्तावित करें। उन्होंने स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत कार्यदायी संस्था द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रेजेंटेशन का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने प्रस्तावित कार्यों की उपयोगिता के दृष्टिगत आवश्यक संशोधनों के साथ कार्ययोजना प्रस्तुत क...