राजीव गुप्ता, जुलाई 25 -- भगवान शिव का चमत्कार देखना हो तो आपको पौराणिक तीर्थ नगरी नैमिषारण्य आना होगा। यहां एक ऐसा मंदिर है, जहां शिवलिंग तो नहीं दिखता, लेकिन भगवान शिव के चमत्कार देखने को जरूर मिलते हैं। पावन चक्रतीर्थ से करीब सात किलोमीटर की दूरी पर आदि गंगा गोमती के तट पर स्थित भगवान शिव का यह मंदिर रुद्रावर्त तीर्थ के नाम से विख्यात है। रुद्रावर्त मंदिर पर होने वाले दुर्लभ चमत्कार जहां वैज्ञानिकों के लिए कौतूहल एवं आश्चर्य का विषय हैं, तो शोधार्थियों के लिए यह शोध का विषय भी। यह अनोखा धार्मिक और पुरातात्विक तीर्थ अपनी अनूठी धार्मिक मान्यताओं और चमत्कारों के लिए जाना जाता है। यहां भक्त शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध और फल चढ़ाते हैं, जो पानी में समा जाते हैं, और कुछ फल प्रसाद के रूप में वापस आ जाते हैं। मान्यता है कि रुद्रावर्त तीर्थ में एक ...