सीतापुर, अगस्त 18 -- सीतापुर, संवाददाता। नैमिषारण्य थानाध्यक्ष के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री से अभद्रता का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। उपचुनाव के बाद थानाध्यक्ष पर कार्रवाई किये जाने को लेकर सपा के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से मुलाकात की और ज्ञापन देते हुये थानाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने सपा नेताओं को एक सप्ताह में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया, एमएलसी जासमीर अंसारी, लहरपुर विधायक अनिल वर्मा, जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल यादव, पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा व रामपाल राजवंशी, पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, राधेश्याम जायसवाल, महेंद्र सिंह झीन बाबू, हरगोविंद भार्गव व बिसवां विधानसभा प्रत्याशी अफजाल कौसर पुलिस अधीक्षक से मिले। जहा...