हरदोई, दिसम्बर 24 -- हरदोई, संवाददाता। भारत के प्राचीनतम तीर्थस्थलों में से एक और वैश्विक पर्यटन केंद्र के रूप में घोषित नैमिषारण्य को रेल मार्ग से मथुरा से जोड़ने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। इस संबंध में 510 श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों ने प्रधानमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजा है। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के जिन पांच तीर्थों को वैश्विक पर्यटन केंद्र के रूप में मान्यता दी गई है उनमें काशी, अयोध्या, प्रयागराज, मथुरा और नैमिषारण्य शामिल हैं। इनमें से चार तीर्थस्थल रेल, हवाई मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेस-वे जैसे आधुनिक यातायात साधनों से जुड़े हुए हैं, जबकि नैमिषारण्य अब भी बुनियादी कनेक्टिविटी से वंचित है। यहां तक कि इस पवित्र स्थल तक पहुंचने के लिए फोरलेन सड़क जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं ह...