लखनऊ, सितम्बर 27 -- वैश्विक पर्यटन केंद्र नैमिषारण्य को देश के अन्य राज्यों से जोड़ने के लिए नैमिषारण्य से हरदोई होकर फर्रुखाबाद तक 112 किमी नई रेल लाइन बिछाया जाना जरूरी है। बिना इसके नौमिष का पूर्ण विकास नहीं हो सकता। रेल लाइन से देश भर के तीर्थ यात्रियों एवं श्रृद्धालुओं का यहां आना आसान होगा। यह बात नैमिषारण्य-मथुरा रेल जोड़ो अभियान समिति से जुड़े सदस्यों ने विचार-विमर्श के दौरान कही। इस दौरान भारत सरकार से घोषित वैश्विक पर्यटन केंद्र नैमिषारण्य में रेल मार्ग न होने से देश -विदेश से वर्ष भर आने वाले श्रृद्धालुओं को हो रही कठिनाइयों पर चर्चा की गई। कहा गया कि आवागमन के सुगम साधनों के अभाव के चलते किसी भी क्षेत्र या तीर्थ का विकास पूर्ण रूप से संभव नहीं है। सह संयोजक राम आधर पाण्डे ने कहा कि यह सृष्टि की संरचना का स्थल होने के साथ वैदिक...