लखनऊ, जुलाई 17 -- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सीतापुर स्थित पौराणिक धर्मस्थल नैमिषारण्य के स्वीकृत कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने युद्ध स्तर पर सभी बाधाओं को दूर करते हुए कार्य करने को कहा। वे गुरुवार को पर्यटन भवन में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। कार्यदायी संस्थाओं एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय में निर्माण कार्यों को पूरा किया जाए। जयवीर सिंह ने कहा कि नैमिषारण्य तीर्थ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी परियोजना है। इस स्थान पर श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाएं सृजित करने के साथ ही पर्यटकों को आकर्षित भी करना है। उन्होंने स्वीकृत 04 परियोजनाओं पर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने लखनऊ में स्था...