सीतापुर, अक्टूबर 9 -- सीतापुर, संवाददाता। धार्मिक नगरी नैमिषारण्य, नैमिषारण्य के साथ ही ऐतिहासिक नगरी सिधौली के रोडवेज बस स्टेशनों की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है। जिसके बाद इन दोनों बस अड्डों पर यात्रियों को तमाम सुविधाएं मिल सकेंगी। इसको लेकर परिवहन निगम के अधिकारियों ने अपनी कवायदें तेज कर दी हैं। हरदोई क्षेत्र के क्षेत्रीय सेवा प्रबंधक इं. रमेश कुमार सिधौली के बस स्टेशन पर पहुंचें। जहां पर उन्होंने बस स्टेशन के निर्माण के लिए परिवहन निगम की जगह का मुआयना किया। इसके बाद उन्होंने जमीन के सीमांकन के लिए राजस्व विभाग के अफसरों से वार्ता की। पीपीपी मॉडल पर बनने वाले बस स्टेशन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा यह बस स्टेशन यात्रियों की सुविधाओं के साथ-साथ विभाग की आय में बढ़ोत्तरी में मददगार साबित होगें। इन बस स्टेशनों पर यात्रियों के बैठन...