नैनीताल, अक्टूबर 12 -- नैनीताल। नैन्सी कॉन्वेंट स्कूल ज्योलीकोट में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें नैन्सी कॉन्वेंट और नैन्सी नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया। खेल महाकुंभ की शुरूआत मार्चपास्ट के साथ हुआ। जिसके बाद शपथ ग्रहण समारोह एवं मशाल प्रज्ज्वलन किया गया। फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, क्रिकेट, एथलेटिक्स और शतरंज आदि प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दमखम दिखाया। प्रधानाचार्य हीना ने अतिथियों का स्वागत और निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया। कहा कि नैंसी परिवार विद्यार्थियों को केवल शैक्षिक नहीं बल्कि शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से सशक्त नागरिक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। अध्यक्ष मंजू सिंह एवं प्रबंध निदेशक अभियंता आईपी सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। कहा कि नैंसी कॉन्वेंट सद...