बागपत, अप्रैल 20 -- बागपत। कृषि विभाग खरीफ सीजन की तैयारियों में जुट गया है। इस बार नैनो यूरिया और नैनो डीएपी को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए कृषि निदेशक डॉ. जितेंद्र कुमार तोमर ने बागपत समेत अन्य जिलों के लिए नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का लक्ष्य आवंटित कर दिया है। जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव ने बताया कि बागपत के लिए नैनो यूरिया की 18700 बोतल और नैनो डीएपी की 20100 बोतल वितरण करने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। प्रत्येक बोतल 500 मिलीग्राम की होगी। सहायक आयुक्त इंदू सिंह ने बताया कि सहकारी समितियों पर किसानों को नैनो यूरिया और नैनो डीएपी उपलबध कराया जाएगा। बताया कि नैनो यूरिया और नैनो डीएपी फसलों में वैसे ही कार्य करता है, जैसे बोरी में आने वाले यूरिया और डीएपी कार्य करते है। नैनो यूरिया व नैनो डीएपी का उपयोग करने के लिए किसानों को जागरू...