रुडकी, अक्टूबर 6 -- सोमवार को ब्लॉक नारसन के ग्राम मन्नाखेड़ी में इफ्को एवं गन्ना विभाग की संयुक्त किसान गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें किसानों को नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के प्रभावी उपयोग के साथ-साथ आगामी गेहूं और सरसों की फसल के लिए आवश्यक पोषक तत्वों और उर्वरकों की जानकारी दी गई। कृषक सभा की अध्यक्षता प्रगतिशील कृषक किरण पाल ने की, जबकि गन्ना विभाग के विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद कुमार ने गन्ने की उन्नतशील प्रजातियों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। वहीं, डॉ. सिद्धार्थ कश्यप ने गन्ने की फसल में रोग एवं कीट प्रबंधन के आधुनिक उपायों पर प्रकाश डाला और किसानों को कम लागत में अधिक पैदावार प्राप्त करने के सुझाव दिए। इफ्को के क्षेत्रीय अधिकारी प्रियांश दीक्षित ने संतुलित पोषण प्रबंधन की महत्ता बताते हुए नैनो यूरिया प्लस तरल, नैनो डीएपी तरल, नैनो ...