सहरसा, अगस्त 1 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत गठित अनुश्रवण एवं शिकायत निवारण समिति व आत्मा प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। गुरूवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते डीएम ने विभिन्न विभागों की जानकारी लेते दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के संबंध में निदेशित किया गया कि उनके द्वारा बताया गया नैनो एक प्रोद्योगिकी आधारित उर्वरक है। इसका कृषि कर्मियों के द्वारा अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कृषकों के बीच कराये, ताकि किसानों द्वारा खेती में इसका व्यापक उपयोग किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि जिला में उर्वरक के परिचालन, वितरण, भंडारण एवं बिक्री के संबंध में समय-समय पर संबंधित उर्वरक निरीक्षक द्वारा जांच कराया जाय एवं कृष...